राज्यपाल ने की अपील, भयभीत ना हो लोग

पटना. राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने बिहार में आये भूकंप में कई लोगों की जान जाने पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. राज्यपाल ने लोगों से आपदा की इस घड़ी में समस्या को मिल कर सुलझाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें. दूरदर्शन व आकाशवाणी के साथ-साथ अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:05 PM

पटना. राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने बिहार में आये भूकंप में कई लोगों की जान जाने पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. राज्यपाल ने लोगों से आपदा की इस घड़ी में समस्या को मिल कर सुलझाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें. दूरदर्शन व आकाशवाणी के साथ-साथ अन्य समाचार माध्यमों के जरिये सरकारी विभागों द्वारा जारी सूचनाओं पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की चुनौतियों का सामना मनुष्य पारस्परिक सहयोग, सजगता, तत्परता और आत्मविश्वास के बल पर ही कर सकता है. इधर, प्रशासन भी पूरी तत्परता के साथ घायलों की त्वरित चिकित्सा-व्यवस्था सुनिश्चित कराये. साथ ही आवश्यक आपदा निरोधी कार्रवाई करे और क्षति का आकलन कर राहत दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version