कम्युनिटी हॉल से चार पहिया वाहन चेारी
पटना. वाहन चोरों ने जयप्रकाश कम्युनिटी हॉल कंकड़बाग से सूमो गोल्ड गाड़ी चुरा लिया है. राजेंद्र नगर 6-ए के रहनेवाले गाड़ी मालिक रवीश कुमार ने तिलक समारोह के लिए अपनी गाड़ी बुकिंग में भेजा था. एलआइजी 59 का रहनेवाला गाड़ी चालक नीरज कुमार कम्युनिटी हॉल में गाड़ी लगा कर अंदर सोने चला गया था. 22 […]
पटना. वाहन चोरों ने जयप्रकाश कम्युनिटी हॉल कंकड़बाग से सूमो गोल्ड गाड़ी चुरा लिया है. राजेंद्र नगर 6-ए के रहनेवाले गाड़ी मालिक रवीश कुमार ने तिलक समारोह के लिए अपनी गाड़ी बुकिंग में भेजा था. एलआइजी 59 का रहनेवाला गाड़ी चालक नीरज कुमार कम्युनिटी हॉल में गाड़ी लगा कर अंदर सोने चला गया था. 22 अप्रैल की भोर में जब वह बाहर निकला, तो गाड़ी चोरी हो गयी थी. गाड़ी मालिक ने कंकड़बाग थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.