13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41वीं पुण्यतिथि पर दिनकर जी को श्रद्वांजलि : जरूरी

पटना. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की 41वीं पुण्यतिथि पर आर्यकुमार रोड, दिनकर चौक स्थित ‘दिनकर संस्कृति संगम न्यास’ द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर दिनकर जी की रचनाओं को स्मरण किया गया और उनका सस्वर पाठ किया गया. इस अवसर पर विधान पार्षद व जदयू प्रवक्ता श्री […]

पटना. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की 41वीं पुण्यतिथि पर आर्यकुमार रोड, दिनकर चौक स्थित ‘दिनकर संस्कृति संगम न्यास’ द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर दिनकर जी की रचनाओं को स्मरण किया गया और उनका सस्वर पाठ किया गया. इस अवसर पर विधान पार्षद व जदयू प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, श्रीमती हेमंत देवी, वरिष्ठ समाज सेवी श्री उपेंद्र नारायण विद्यार्थी, कलाकर्मी श्री राम पांडेय, कवयित्री श्रीमती मिथलेश कुमारी, अजय कुमार, कवि, लेखक व दिनकर जी के पौत्र अरविंद कुमार सिंह, अधिवक्ता नरेंद्र कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश, नित्यानंद शर्मा, रमाशंकर शुक्ल, पंकज कुमार, रोजी सिंह, हृदयानंद सिंह, डॉ अकिल कुमार, दीपंकर, उत्तरा, निशा कुमारी, अनुशिखा, ईशान दिनकर, सौम्य दिनकर, स्नेहा प्रवीन, प्रतीक्षा झा ने दिनकर जी की मूर्ति पर मार्ल्यापण किया.’दिनकर संस्कृति संगम न्यास’ के प्रबंध न्यासी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि दिनकर जी के साहित्य से हमें हमारी लुप्त हुई पहचान मिलती है और भारत के आइने में हम विश्व का अवलोकन कर पाते हैं. उन्होंने दिनकर साहित्य को न सिर्फ दूसरों के निमित वरण आज के परिवेश में जनचेतना के विस्तार के लिए उसकी अनिवार्यता पर जोर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें