जून में कायस्थ अधिकार रैली

पटना. कायस्थ राजनीतिक चिंतन बैठक में आगामी जून महीने में पटना में कायस्थ अधिकार रैली करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में शनिवार को ठाकुर प्रसाद कम्युनिटी सभागार में पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इसमें बड़ी संख्या में कायस्थ समाज क ेलोगों ने हिस्सा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 11:05 PM

पटना. कायस्थ राजनीतिक चिंतन बैठक में आगामी जून महीने में पटना में कायस्थ अधिकार रैली करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में शनिवार को ठाकुर प्रसाद कम्युनिटी सभागार में पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इसमें बड़ी संख्या में कायस्थ समाज क ेलोगों ने हिस्सा लिया. बैठक के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता और 2014 के लोकसभा चुनाव में मोतिहारी से राजद उम्मीदवार विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तथाकथित रिपोर्ट के आधार पर बिहार मे ंसर्वाधिक शिक्षित बेराजगारों में कायस्थ युवाओं की संख्या पर सभी चुप हैं. उन्होनंे कहा कि अब समाज को लड़ना है, बोलना है, जगना है और राजनीतिक ठेकेदारों के दरवाजे पर जोरदार दस्तक देनी है. बैठक में रैली के सफल आयोजन के लिए विनोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलावार दौरा करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में डा आशीष कुमार सिन्हा, गया के उप महापौर मोहन श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिन्हा, अजय वर्मा, मनन श्रीवास्तव समेत दो दर्जन वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये.

Next Article

Exit mobile version