भूकंप की शिकार महिला की पीएमसीएच में मौत, तीन अन्य भरती
पटना. भूकंप के झटकों की शिकार हुई छपरा की एक महिला अमरावती देवी की पीएमसीएच में मौत हो गयी. झटकों से हुए नुकसान के बाद चार मरीजों को पीएमसीएच में भरती कराया गया था, जिनमें इलाज के दौरान मनोज सिंह की पत्नी 45 वर्षीय अमरावती देवी की मौत हो गयी. इनके अलावा शाहपुर पटना की […]
पटना. भूकंप के झटकों की शिकार हुई छपरा की एक महिला अमरावती देवी की पीएमसीएच में मौत हो गयी. झटकों से हुए नुकसान के बाद चार मरीजों को पीएमसीएच में भरती कराया गया था, जिनमें इलाज के दौरान मनोज सिंह की पत्नी 45 वर्षीय अमरावती देवी की मौत हो गयी. इनके अलावा शाहपुर पटना की उर्मिला देवी (40 वर्ष) पत्नी राजेंद्र कुमार, गुलजारबाग की विशाखा कुमारी (12 साल) व नालंदा के अजीत कुमार (12 साल) को भी पीएमसीएच में भरती कराया गया था. इनमें दोनों बच्चो विशाखा व अजीत कुमार को गंभीर हेड इंज्यूरी बतायी जाती है. अजीत को आइसीयू में रखा गया है.