संगठन की मजबूती के लिए युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मनोनीत

संवाददाता,पटनाप्रदेश युवा कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए नये पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. राज्य स्तरीय युवा कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद उत्साहित होकर नये पदाधिकारी बनाये गये हैं. नये पदाधिकारी मनोनीत करने के लिए अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह बरार व सचिव व बिहार प्रभारी वीर दविंदर सिंह संधू की सहमति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 12:05 AM

संवाददाता,पटनाप्रदेश युवा कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए नये पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. राज्य स्तरीय युवा कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद उत्साहित होकर नये पदाधिकारी बनाये गये हैं. नये पदाधिकारी मनोनीत करने के लिए अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह बरार व सचिव व बिहार प्रभारी वीर दविंदर सिंह संधू की सहमति दी है. प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कुमार आशीष ने प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव पद पर पवन कुमार व कुमार रोहित को मनोनीत किया है. लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रिक्त पद पर सरफराज खान को किशनगंज, रामशरण कुमार को मधेपुरा, सौरभ कुमार को शिवहर, आशुतोष कुमार त्रिपाठी को बक्सर,कुंदन कुमार को गया, अनंत श्याम को मुजफ्फरपुर, देवेश दत्त त्रिपाठी को पश्चिम चंपारण व सोनीला देवी को सहरसा विधान सभा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. कुमार आशीष ने बताया कि रिक्त पदों को एक सप्ताह में भर दिया जायेगा. उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों के बीच कार्यों का बंटवारा नये सिरे से किया गया है.

Next Article

Exit mobile version