संतोषा पर पुराने स्टैंड पर कायम है निगम
संवाददाता,पटनानगर निगम की टीम ने शनिवार को बंदर बगीचा स्थित संतोषा कॉम्प्लेक्स की मापी कर रिपोर्ट तैयार की है, जिसे सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को उपलब्ध करायी जायेगी. टीम अपने पुराने स्टैंड पर कायम है. टीम सदस्यों का कहना है कि जस्टिस एसएन झा ने जिसे मेजनाइज के रूप में चिह्नित किया है, वह मेजनाइज […]
संवाददाता,पटनानगर निगम की टीम ने शनिवार को बंदर बगीचा स्थित संतोषा कॉम्प्लेक्स की मापी कर रिपोर्ट तैयार की है, जिसे सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को उपलब्ध करायी जायेगी. टीम अपने पुराने स्टैंड पर कायम है. टीम सदस्यों का कहना है कि जस्टिस एसएन झा ने जिसे मेजनाइज के रूप में चिह्नित किया है, वह मेजनाइज नहीं है. बाइलॉज में स्पष्ट है कि बिल्डिंग एरिया के एक तिहाई हिस्से में ही मेजनाइज हो सकता है जबकि कॉम्प्लेक्स के पूरे फ्लोर पर मेजनाइज फ्लोर है. इसमें कि चन भी चल रहा है. गौरतलब है कि निगम ने पुराने स्टैंड पर कायम रहते हुए रिपोर्ट तैयार की है,जिसे सोमवार को कोर्ट को उपलब्ध करायेगा. अब कोर्ट के आदेश का इंतजार होगा, इसके बाद ही निगम आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा.