नालों से हटाया गया अतिक्रमण
पटना . शनिवार को सैदपुर नहर और मीठापुर से जीरो माइल तक बाइपास के किनारे कच्चा नाला की उड़ाही शुरू हुई. इस दौरान दोनों नालों से अतिक्रमण भी हटाना शुरू कर दिया गया है. बड़े नालों की उड़ाही के लिए बड़े मशीनों का किराया अब तक तय नहीं हुआ है. अगले सप्ताह रेट तय होने […]
पटना . शनिवार को सैदपुर नहर और मीठापुर से जीरो माइल तक बाइपास के किनारे कच्चा नाला की उड़ाही शुरू हुई. इस दौरान दोनों नालों से अतिक्रमण भी हटाना शुरू कर दिया गया है. बड़े नालों की उड़ाही के लिए बड़े मशीनों का किराया अब तक तय नहीं हुआ है. अगले सप्ताह रेट तय होने की संभावना है.