राज फ्लावर मिल पर केस दर्ज
पटना . संपतचक स्थित राज फ्लावर मिल पर प्रशासन ने सिगोड़ी थाने में केस दर्ज किया है. मिल के मालिक अरवल के मिथिलेश सिंह हैं. मिल पर जब प्रशासन की टीम ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी की थी तो वहां से एफसीआइ का भारी मात्रा में गेहूं पकड़ा गया था. आपूर्ति एडीएम अजय कुमार […]
पटना . संपतचक स्थित राज फ्लावर मिल पर प्रशासन ने सिगोड़ी थाने में केस दर्ज किया है. मिल के मालिक अरवल के मिथिलेश सिंह हैं. मिल पर जब प्रशासन की टीम ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी की थी तो वहां से एफसीआइ का भारी मात्रा में गेहूं पकड़ा गया था. आपूर्ति एडीएम अजय कुमार ने बताया कि हेराफेरी में डीलरों की भी भूमिका सामने आ सकती है. इसकी जांच करायी जा रही है.