सोना की अफवाह से परेशान रही पुलिस

सीवान. सराय ओपी थाना क्षेत्र के भरथवलिया गांव के खेत में जमीन के अंदर सोना समेत अन्य कीमती आभूषण होने की सूचना पर तीन घंटों तक पुलिस परेशान रही. सैकड़ों लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. आखिरकार तीन घंटे बाद चार थानों की पुलिस की मौजूदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 6:06 AM
सीवान. सराय ओपी थाना क्षेत्र के भरथवलिया गांव के खेत में जमीन के अंदर सोना समेत अन्य कीमती आभूषण होने की सूचना पर तीन घंटों तक पुलिस परेशान रही.

सैकड़ों लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. आखिरकार तीन घंटे बाद चार थानों की पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई करने पर सोना होने की सूचना झूठी निकली. इसके बाद पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने राहत महसूस की. खेत में सोना होने की अफवाह गांव में उस समय फैली, जब सुबह भूकंप आने के दौरान लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में खेत में गये थे.

इस दौरान भरथवलिया निवासी गया सिंह के घर के छोटे बच्चे व महिलाओं को चित्ती कौड़ी हाथ लगी. इसे लेकर लोग घर पहुंचे तथा इसके बाद गांव में सोना गड्ढे में पड़े होने की सूचना आग की तरफ फैल गयी. हर कोई सूचना मिलते ही खेत की तरफ दौड़ पड़ा. उधर, इसकी सूचना पाकर सराय थाने के प्रभारी शंभु प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने खोदे गये स्थान को जेसीबी से मिट्टी खुदवा कर ढक दिया. इसके बाद सूचना एसपी विकास वर्मन समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों को दी. इसके बाद यहां आसपास के गांवों के लोगों का हुजूम जुटने लगा. यह घटनाक्रम तीन घंटों तक चलता रहा.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई बार पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. इसके बाद सराय ओपी के अलावा पचरुखी, जीबीनगर, मुफस्सिल थानों की पुलिस, बीडीओ व सीओ की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई शुरू की गयी. आधा घंटा तक खुदाई के बाद कुछ भी हाथ नहीं लगा, जिससे खेत में सोना होने की सूचना अफवाह साबित हुई. खुदाई के दौरान इंस्पेक्टर उद्धव सिंह, ललन प्रसाद भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version