नौहट्टा से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
सीआरपीएफ व नौहट्टा थाने की पुलिस ने सोलिगांव से पकड़ानौहट्टा (रोहतास). सीआरपीएफ व नौहट्टा थानों की पुलिस ने सोलिगांव से शनिवार की देर रात विनोद खरवार नामक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. सीआरपीएफ के डीएसपी कल्याण चक्रवर्ती, नौहट्टा थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी व विनय भूषण कुमार की टीम […]
सीआरपीएफ व नौहट्टा थाने की पुलिस ने सोलिगांव से पकड़ानौहट्टा (रोहतास). सीआरपीएफ व नौहट्टा थानों की पुलिस ने सोलिगांव से शनिवार की देर रात विनोद खरवार नामक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. सीआरपीएफ के डीएसपी कल्याण चक्रवर्ती, नौहट्टा थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी व विनय भूषण कुमार की टीम शनिवार की रात नक्सलियों की बंदी के मद्देनजर पहाड़ी क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन चला रही थी. इस बीच, नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर पुलिस कैमूर पहाड़ी के ऊपर सोलिगांव पहुंची. पुलिस को देख अधिकतर नक्सली भाग निकले, लेकिन जवानों ने दौड़ा कर विनोद खरवार को पकड़ लिया. कई दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी. उक्त नक्सली के खिलाफ चुनहट्टा गांव में हथियार लाने व बंडा में पुलिस पर फायरिंग करने समेत कई मामले दर्ज हैं. थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली विनोद खरवार कई बार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था. पूछताछ में उससे कई अहम जानकारियां मिली हैं.