संवाददाता,पटनास्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित चिकित्सकों की छुट्टी को तत्काल प्रभार से रद्द कर दिया है. विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य/अधीक्षकों के साथ सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है कि आपदा के खतरे को देखते हुए सभी चिकित्सकों की सेवा अस्पतालों में सुनिश्चित करायी जाये. चिकित्सकों को अवकाश स्वीकृत नहीं करने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने बताया कि अस्पतालों में चिकित्सकों की मौजूदगी के साथ ही सभी तरह की आवश्यक दवाएं सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने बताया कि हर दो घंटे के बाद स्वयं अस्पतालों की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. अभी तक चिकित्सा सेवा मिलने में कही से कोई शिकायत नहीं मिली है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एलर्ट पर रखा गया है. यहां पर आपदा में किसी तरह से घायल होकर आनेवालों का तत्काल इलाज सुनिश्चित किया जायेगा.
सिविल सर्जन को मंत्री का निर्देश, सभी डॉक्टरों की सेवा अस्पतालों में सुनिश्चित करें
संवाददाता,पटनास्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित चिकित्सकों की छुट्टी को तत्काल प्रभार से रद्द कर दिया है. विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य/अधीक्षकों के साथ सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है कि आपदा के खतरे को देखते हुए सभी चिकित्सकों की सेवा अस्पतालों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement