जनता परिवार की बैठक 28 को
संवाददाता, पटनाराजद, जदयू, सपा समेत छह दलों के विलय के बाद जनता परिवार की बैठक अब 28 अप्रैल को होगी. नयी दिल्ली में इस दिन सभी दलों के प्रमुख नेता भाग लेंगे. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, सपा सुप्रीमो सह जनता परिवार के अध्यक्ष मुलायम सिंह […]
संवाददाता, पटनाराजद, जदयू, सपा समेत छह दलों के विलय के बाद जनता परिवार की बैठक अब 28 अप्रैल को होगी. नयी दिल्ली में इस दिन सभी दलों के प्रमुख नेता भाग लेंगे. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, सपा सुप्रीमो सह जनता परिवार के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव समेत पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा व विलय में शामिल अन्य दलों के नेता शामिल होंगे. यह बैठक 25-26 अप्रैल को ही बुलायी गयी थी. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी दिल्ली गये थे, लेकिन बिहार-यूपी में भूकंप के झटके और उससे हुए नुकसान को देखते हुए बैठक को स्थगित कर दिया गया और सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में लौट गये. उम्मीद की जा रही है कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 28 अप्रैल को बैठक होगी. जनता परिवार के इस बैठक में पार्टी का नाम, चुनाव चिह्न और झंडा को लेकर आम सहमति बनने पर उसकी आधिकारिक घोषणा हो जायेगी.