अवैध हथियारों के दो तस्कर गिरफ्तार

तीन देसी पिस्टल, एक कट्टा, आधा दर्जन मैगजीन, पंद्रह जिंदा कारतूस तथा एक्सप्लेंडर मोटरसािइकल बरामद की.छपरा (सारण). छपरा नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा मुहल्ले में पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने रविवार की देर संध्या छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो तस्करों को धर-दबोचा. एसटीएफ टीम ने नगर थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 10:05 PM

तीन देसी पिस्टल, एक कट्टा, आधा दर्जन मैगजीन, पंद्रह जिंदा कारतूस तथा एक्सप्लेंडर मोटरसािइकल बरामद की.छपरा (सारण). छपरा नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा मुहल्ले में पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने रविवार की देर संध्या छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो तस्करों को धर-दबोचा. एसटीएफ टीम ने नगर थाने में पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार चौधरी तथा अनिल कुमार के सहयोग से जयमंगल के घर छापेमारी की. जहां से मुजफ्फरपुर जिले के पतछेडि़या गांव के मोहम्मद शाहबाज मियां तथा जयमंगल शर्मा के पुत्र संतोष कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया जिनके पास से एसटीएफ के द्वारा तीन देसी पिस्टल, एक कट्टा, आधा दर्जन मैगजीन, पंद्रह जिंदा कारतूस तथा एक्सप्लेंडर मोटरसािइकल बरामद की. सदर एसडीपीओ राजकुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम के द्वारा छापेमारी की और पकड़े गये दोनों युवक अवैध हथियारों की तस्करी के धंधे में संलिप्त पाये गये हैं जो मुंगेर तथा अन्य स्थानों से अवैध हथियार लाकर जिले में तथा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाइ करने का काम करते हैं. इस मामले की जांच की जा रही है. डॉक्टरों से मिले सुराग के आधार पर अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार करने के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version