पार्कों का नगर आयुक्त ने लिया जायजा, रात भर खुले रहेंगे पार्क

संवाददाता, पटनामौसम विज्ञान केंद्र द्वारा सोमवार तक सूबे में भूकंप का झटका आने का अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए नगर आयुक्त जय सिंह सख्त हैं और रविवार की शाम राजधानी के पार्कों की साफ-सफाई, लाइटिंग व पेयजल की व्यवस्था का जायजा लेने पार्कों में पहुंच गये. नगर आयुक्त ने इस दौरान एसके पुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 10:05 PM

संवाददाता, पटनामौसम विज्ञान केंद्र द्वारा सोमवार तक सूबे में भूकंप का झटका आने का अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए नगर आयुक्त जय सिंह सख्त हैं और रविवार की शाम राजधानी के पार्कों की साफ-सफाई, लाइटिंग व पेयजल की व्यवस्था का जायजा लेने पार्कों में पहुंच गये. नगर आयुक्त ने इस दौरान एसके पुरी चिल्ड्रेन पार्क, लोहिया पार्क, गांधी मैदान, मोइनुल हक स्टेडियम और पटना सिटी के मंगल तालाब का जायजा लिया. इस दौरान कई पार्कों में लाइटिंग की व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी, जिससे संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी को तत्काल लाइट लगाने का निर्देश दिया. पार्षद के सहयोग से लगायी गयी लाइट वार्ड नंबर 21 स्थित चिल्ड्रेन पार्क में लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. इसको लेकर वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी ने लगातार नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी से लाइट लगाने को लेकर आग्रह करता रहा, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा लाइट नहीं लगायी गयी. लेकिन, रविवार को आपात स्थिति बनी, तो वहां के कार्यपालक पदाधिकारी वार्ड पार्षद से लाइट लगाने के लिए आग्रह करने लगा. वार्ड पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी के आग्रह पर चार बल्ब पार्क के भीतर लगाये, ताकि रात्रि में पार्क में रहनेवाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. रात भर खुले रहेंगे पार्क भूकंप की आशंका को देखते हुए नगर आयुक्त ने राजधानी के सभी पार्कों को खोले रखने का आदेश दिया है. कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा गया कि पार्क में कोई असुविधा दिखती है, तो तत्काल निदान करें. इसके साथ ही पार्क में समुचित पीने के पानी की भी व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version