फिजियोथेरेपी में नई तकनीक का संचार, इंग्लैंड से आये डॉक्टर से मिला प्रशिक्षण-सं
( फोटो )पटना. बिहार में फिजियोथेरेपी डॉक्टरों के जरिये कैरियर बनानेवाले डॉक्टरों के लिए इंगलैंड से आये डॉ बलवीर कुमार सिंह ने नयी-नयी तकनीक की जानकारियां दी. रविवार को नाइन-टू-नाइन कंकड़बाग में दूसरे दिन आयोजित कार्यशाला में दो दर्जन से अधिक डॉक्टर छात्रों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में डॉ सिंह ने कहा कि इंडिया में […]
( फोटो )पटना. बिहार में फिजियोथेरेपी डॉक्टरों के जरिये कैरियर बनानेवाले डॉक्टरों के लिए इंगलैंड से आये डॉ बलवीर कुमार सिंह ने नयी-नयी तकनीक की जानकारियां दी. रविवार को नाइन-टू-नाइन कंकड़बाग में दूसरे दिन आयोजित कार्यशाला में दो दर्जन से अधिक डॉक्टर छात्रों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में डॉ सिंह ने कहा कि इंडिया में खास कर बिहार में लोग रहन-सहन और खान-पान में लापरवाही की वजह से तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं. प्रशिक्षण लेनेवाले में डॉ अनूप श्रीवास्तव, डॉ हेमेंदू कुमार सिंह, डॉ रॉली प्रकाश, डॉ सारिका, डॉ स्नेहा, डॉ शगूफा परवीन, डॉ सृष्टि पांडेय, डॉ गोपाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.