मुसलिम पंचायत 22 को, तैयारी को लेकर बैठक-सं
पटना. बिहार मुसलिम महापंचायत 22 को अंजुमन इस्लामिया हॉल में होगा. महापंचायत को लेकर बैठक का आयोजन रविवार को एएन सिन्हा संस्थान में किया गया. बैठक में महापंचायत की तैयारी को लेकर रूप रेखा तय की गई व ज्यादा-से-ज्यादा मुसलिम समुदाय के लोगों को इसमें भाग लेने का आह्वान किया गया. बैठक में प्रधान महासचिव […]
पटना. बिहार मुसलिम महापंचायत 22 को अंजुमन इस्लामिया हॉल में होगा. महापंचायत को लेकर बैठक का आयोजन रविवार को एएन सिन्हा संस्थान में किया गया. बैठक में महापंचायत की तैयारी को लेकर रूप रेखा तय की गई व ज्यादा-से-ज्यादा मुसलिम समुदाय के लोगों को इसमें भाग लेने का आह्वान किया गया. बैठक में प्रधान महासचिव मो नेहास अहमद, प्रदेश अध्यक्ष अख्तर नेहाल, रेयाज अहमद आतिफ, रेयाजुद्दीन सिद्दीकी, मो औरंगजेब, डॉ साहा, इकबाल, मो कमाल समेत कई लोग मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में कहा कि आजादी के 68 साल बाद तक मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया गया है. इस बार विधानसभा चुनाव में मुसलिम किस दल का साथ देंगे यह महापंचायत तय करेगी और अपने शर्तों पर संबंधित पार्टी को सपोर्ट करेगी.