समाज के लिए पूंजीवाद खतरनाक

पटना. जनवादी लेखक संघ का आठवां जिला सम्मेलन समारोह रविवार को बिहार माध्यमिक संघ भवन में आयोजित किया गया. समारोह में ‘ आज के समय का संक्रमण व साहित्य ‘ विषय पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया. व्याख्यान को संबोधित करते हुए संघ के सचिव नीरज सिंह ने कहा कि समाज ने पूंजीपतियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 12:05 AM

पटना. जनवादी लेखक संघ का आठवां जिला सम्मेलन समारोह रविवार को बिहार माध्यमिक संघ भवन में आयोजित किया गया. समारोह में ‘ आज के समय का संक्रमण व साहित्य ‘ विषय पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया. व्याख्यान को संबोधित करते हुए संघ के सचिव नीरज सिंह ने कहा कि समाज ने पूंजीपतियों की करतूत को उजागर किया है. वर्तमान समय में आम जनता की पीड़ा से खास लोगों को काई सरोकार नहीं रह गया है. राम तिवारी ने कहा कि समाज में पनप रहे पूंजीवाद, सांप्रदायवाद व साम्राज्यवाद खतरनाक है. इस खतरा से रोकने के लिए बुद्धिजीवी लोगों को अपनी भूमिका निभाना होगा. मौके पर प्रो अलख देव प्रसाद अंचल, विजय कुमार सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, चंद्र कुमार शर्मा, घमंडी राम सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version