33 हजार िबहारियों के सहारा में फंसे हुए हैं 410 करोड़ रुपये
सहारा इंडिया की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में निवेश करने वाले देश के 10 करोड़ लोगों का करीब एक लाख करोड़ फंसा हुआ है.
संवाददाता,पटना सहारा इंडिया की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में निवेश करने वाले देश के 10 करोड़ लोगों का करीब एक लाख करोड़ फंसा हुआ है.इसमें अच्छी- खासी संख्या में बिहार के निवेशक भी हैं.बिहार के 33 हजार निवेशकों के करीब 410 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं.यह संख्या उन निवेशकों की है, जिन्होंने अपनी शिकायतें विभिन्न फोरम पर दर्ज करवायी हैं और इसका ब्योरा बिहार सरकार के पास है, लेकिन यह संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है.हालांकि, केंद्र सरकार की पहल पर कुछ लोगों को निवेश की गयी राशि में दस हजार रुपये वापस भी मिले हैं. केंद्र सरकार द्वारा वापस की जाने वाली राशि दस से बढ़ाकर 50 हजार किये जाने से निवेशकों में उम्मीद बढ़ी है. वित्त विभाग ने इस संबंध में निवेशकों जागरूक करने का निर्देश दिया है.सहारा इंडिया समूह में निवेशकों के दावा राशि के भुगतान के लिए संचालित सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर दावा प्रस्तुत करने के लिए संबंधित निवेशकों को जिला प्रशासन के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जागरूक किया जायेगा. इस संबंध में वित्त विभाग के विशेष सचिव मुकेश कुमार लाल ने सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखा है,जिसमें निवेशकों को ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करने संबंधी यूजर मैन्युअल जिला प्रशासन की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जागरूक करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है