एक रुपया प्रति मिनट में नेपाल बात करें

पटना. भूकंप के कहर ने सबको हिला कर रख दिया है. इसे देखते हुए वोडाफोन, यूनिनॉर, एयरसेल, रिलायंस व आइडिया कंपनी आगे आ गयी हैं. इनके मोबाइल उपभोक्ता नेपाल अपने परिजन से एक रुपये प्रति मिनट में बात कर सकेंगे. जबकि इसके पूर्व बीएसएनएल ने यह पहल की है. यूनिनॉर के सर्किल बिजनेस हेड (बिहार-झारखंड) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:51 AM
पटना. भूकंप के कहर ने सबको हिला कर रख दिया है. इसे देखते हुए वोडाफोन, यूनिनॉर, एयरसेल, रिलायंस व आइडिया कंपनी आगे आ गयी हैं. इनके मोबाइल उपभोक्ता नेपाल अपने परिजन से एक रुपये प्रति मिनट में बात कर सकेंगे.

जबकि इसके पूर्व बीएसएनएल ने यह पहल की है. यूनिनॉर के सर्किल बिजनेस हेड (बिहार-झारखंड) एइए जमील ने बताया कि उपभोक्ता एक रुपये प्रति मिनट में नेपाल बात कर सकते हैं. वहीं आइडिया ने 25-26 अप्रैल की मध्य रात्रि से 28 अप्रैल की सुबह तक एक रुपये प्रति मिनट में बात कर सकते हैं. इससे पूर्व 12 रुपये प्रति मिनट लगता था.

रिलायंस के भी ग्राहक 28 अप्रैल की रात तक लोकल रेट पर कॉल कर सकेंगे. वहीं वोडाफोन के ग्राहक भी एक रुपये प्रति मिनट में बात कर सकेंगे. 28 अप्रैल के 10 बजे तक यह रेट लागू रहेगा. एयरसेल के उपभोक्ता 27 व 28 अप्रैल को फ्री में बात कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version