बिहार भूकंप : मम्मी गे, हम घर में नै सुतबौ..
समस्तीपुर : धरती क्या हिली लोगों के जीवन का अस्तित्व ही डोल गया. दहशत सब पर हावी. दिन भर रुक रुक झटके आते रहे जिसे लोग सह रहे थे. लेकिन जैसे ही शाम ढलनी शुरू हुई मन में एक खौफ समा गया. बड़े ने हिम्मत कर घर के अंदर बिस्तर पर करवट ले ली लेकिन […]
समस्तीपुर : धरती क्या हिली लोगों के जीवन का अस्तित्व ही डोल गया. दहशत सब पर हावी. दिन भर रुक रुक झटके आते रहे जिसे लोग सह रहे थे. लेकिन जैसे ही शाम ढलनी शुरू हुई मन में एक खौफ समा गया. बड़े ने हिम्मत कर घर के अंदर बिस्तर पर करवट ले ली लेकिन 11 वर्षीय संभव का चेहरा बता रहा था कि वह अंदर से सहमा हुआ है.
चौथी कक्षा में पढने वाले बच्चे की नजर छत से लट रही पंखे पर टिकी थी. रात के करीब 10 बजे होंगे. भूकंप पर चर्चा हो ही रही थी कि उसके मुंह से चीख निकल गयी. पीछे से दौड़ी उसकी मां ने उसे आंचल में समेट कर पूछा तो उसने साफ जवाब दिया घर के अंदर नै सुतबौ.
बैठक छोड़ निकले डीएम व अधिकारी
मधुबनी : आपदा की बैठक समाहरणालय के जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में रविवार को हो रही थी. जिले के सारे वरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित थे. प्रखंड के विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े थे. इसी दौरान 12 बजकर 41 मिनट में आये भूकंप के कारण जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह, डीडीसी राज कुमार, सहायक समाहर्ता नवल किशोर चौधरी सहित सभी वरीय प्रशासनिक अधिकारी व कर्मी नीचे भूतल की ओर भागे.
जेल की दीवारों में आयीं दरारें
लखीसराय : रविवार को आये भूकंप के झटके से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि जेल के तीन वार्ड के दीवारों व छत में दरार आ गयी. लेकिन शनिवार को भूकंप के झटके के दौरान दीवार गिरने से गंभीर रूप से जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के नीमचक निवासी हीरो महतो की मौत इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में हो गयी.