profilePicture

उत्तर-पूर्व बिहार में आधी-तूफान की आशंका

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक एके सेन ने बताया कि लोकल फैक्टर के कारण अगले 48 घंटों में उत्तर-पूर्व बिहार में आंधी-तूफान आने की आशंका है. इसको लेकर मोतिहारी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा और अररिया आदि जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया है. इन जिलों में अगले दो दिनों तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:05 PM

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक एके सेन ने बताया कि लोकल फैक्टर के कारण अगले 48 घंटों में उत्तर-पूर्व बिहार में आंधी-तूफान आने की आशंका है. इसको लेकर मोतिहारी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा और अररिया आदि जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया है. इन जिलों में अगले दो दिनों तक कभी भी तेज आंधी व बारिश होने की संभावना है. हालांकि, दक्षिणी व पश्चिमी बिहार में आंधी आने की संभावना नहीं है, बल्कि हल्की बारिश हो सकती है. प्रत्येक तीन घंटे परअलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आंधी- तूफान और बारिश के लिए प्रत्येक तीन घंटे पर अलर्ट जारी किया जायेगा. अलर्ट की सूचना लोगों को मौसम विज्ञान केंद्र कीवेबसाइट ६६६.्रेि.ॅङ्म५.्रल्ल पर अपडेट होता रहेगा, ताकि आम लोग जारी किये अलर्ट के अनुरूप अपने-आपको सुरक्षित कर लें.

Next Article

Exit mobile version