नेपाल के लिए पटना से डॉक्टरों की टीम रवाना
पटना. भूकंप से प्रभावित नेपाल की जनता को चिकित्सकीय राहत पहुंचाने के लिए डॉक्टरों की पहली टीम सोमवार को शाम छह बजे पटना से रवाना कर दी गयी. राजभवन के पास से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने डॉक्टर, पारामेडिकल स्टाफ, दवाओं के साथ एंबुलेंस के साथ टीम को रवाना किया. श्री मेहरोत्रा […]
पटना. भूकंप से प्रभावित नेपाल की जनता को चिकित्सकीय राहत पहुंचाने के लिए डॉक्टरों की पहली टीम सोमवार को शाम छह बजे पटना से रवाना कर दी गयी. राजभवन के पास से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने डॉक्टर, पारामेडिकल स्टाफ, दवाओं के साथ एंबुलेंस के साथ टीम को रवाना किया. श्री मेहरोत्रा ने बताया कि टीम में कुल 30 सदस्यीय टीम भेजी गयी है. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की टीम में हड्डी रोग, शिशु रोग, मेडिसिन, डेंटल सर्जन और जनरल सर्जन को टीम में भेजा गया है. टीम में पीएमसीएच के डॉ शिवेंद्र कुमार सिंह, डॉ विनय कुमार, डॉ अभयानंद, डॉ ब्रजेश, जबकि पटना सिविल सर्जन कार्यालय से पारामेडिकल स्टॉफ में शशिभूषण चौधरी, अजय कुमार गुप्ता, मो असलम, रामबाबू और दिलीप कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य सीधे रक्सौल जाकर वहां पर भारतीय दूतावास के पदाधिकारियों को रिपोर्ट देंगे. भारतीय दूतावास के पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें नेपाल के निर्धारित राहत कैंप तक जाने की व्यवस्था की गयी है. बिहार से चिकित्सकों की यह पहली टीम भेजी जा रही है. इसके बाद पुन: उनको रिलिव करने के लिए भेजी जायेगी. यह क्रम तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सामान्य स्थिति नहीं हो जायेगा.