जनता को गुमराह कर रहे हैं रामविलास पासवान : राजद
पटना. राजद ने कहा है कि लोजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जनता को गुमराह कर रहे हैं. राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय वाल्मीकि, भाई सनोज यादव, भाई अरुण कुमार व प्रो सेवा यादव ने कहा कि उनका यह बयान कि बरबादी का जायजा लेकर प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करेंगे, जबकि सच यह है […]
पटना. राजद ने कहा है कि लोजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जनता को गुमराह कर रहे हैं. राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय वाल्मीकि, भाई सनोज यादव, भाई अरुण कुमार व प्रो सेवा यादव ने कहा कि उनका यह बयान कि बरबादी का जायजा लेकर प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करेंगे, जबकि सच यह है कि प्रधानमंत्री द्वारा भेजी गयी टीम में पासवान का नाम ही नहीं है. केंद्रीय जांच टीम पहले ही प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौंप चुकी है. इससे यह बात साफ हो गयी है कि प्रधानमंत्री की नजर में सहयोगी दल की क्या हैसियत है. दरअसल, पासवानजी राज्य को भोली जनता को ठग रहे हैं. अगर उनमें नैतिकता है, तो बिहार के आपदा पीडि़त परिवारों को छह माह का राशन मुहैया करा देते, इससे पीडि़त परिवारों को राहत मिलती.