क्षतिग्रस्त घरों का आकलन कर मुआवजा दे सरकार : अरुण सिन्हा
पटना. विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि क्षतिग्रस्त घरों का आकलन कर राज्य सरकार लोगों को मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र के मुहल्लों में भूकंप के कारण ज्यादा क्षति नहीं हुई है. शाहगंज मे जावेद एवं अनवरी खातुन के मकान कि स्थिति दक्षिण कि ओर […]
पटना. विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि क्षतिग्रस्त घरों का आकलन कर राज्य सरकार लोगों को मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र के मुहल्लों में भूकंप के कारण ज्यादा क्षति नहीं हुई है. शाहगंज मे जावेद एवं अनवरी खातुन के मकान कि स्थिति दक्षिण कि ओर झुक गया है. मकान थोड़ा धंस गया है और उत्तर की ओर दरार भी आयी है. गंगा विहार कालोनी, टेकारी रोड के मधु कुमारी के मकान में दरार आ गया और जमीन फट गया है. यही हाल मुन्नाचक के पार्वती पथ के एक मकान बगल के मकान से सट गया है. उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर पुल में दरार को देखने के बाद इंजीनियर से बात करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि यह हल्का दरार है इससे कोई खतरा नहीं है. सिन्हा देर रात भी अपने क्षेत्र के कंकड़बाग लोहिया पार्क, डिफेंस कालोनी पार्क, बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी सेक्टर-6 के मोइनुल हक स्टेडियम आदि जगहों पर लोगों से मुलाकात की.