विजन पटना के 44 स्टूडेंट्स सफल
विजन क्लासेज के 44 स्टूडेंट्स जेइइ मेंस में सफल रहे हैं. ये सभी स्टूडेंट्स 24 मई को जेइइ एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे. देश भर से विजन क्लासेज से 2100 स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस में बैठने जा रहे हैं. इस बार के परिणाम में लड़कियों का सफलता प्रतिशत बढ़ा है. विजन क्लासेज के डायरेक्टर के […]
विजन क्लासेज के 44 स्टूडेंट्स जेइइ मेंस में सफल रहे हैं. ये सभी स्टूडेंट्स 24 मई को जेइइ एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे. देश भर से विजन क्लासेज से 2100 स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस में बैठने जा रहे हैं. इस बार के परिणाम में लड़कियों का सफलता प्रतिशत बढ़ा है. विजन क्लासेज के डायरेक्टर के सिंह ने कहा कि उनके यहां लड़कियों को 20 प्रतिशत अतिरिक्त छात्रवृत्ति मिलती है. वे छात्रों की सफलता के लिए उन्हें बधाई देते हैं. अमनदीप केडिया (285), कुणाल हर्षद (297), प्रद्युम्न (266), रजत पनवर (260), मंगल मूर्ति (253), विवेक राज (249), अभय कुमार (230), प्रणय प्रताप (239) सफल हुए हैं.