पटना सिटी. महिला मरीज की मौत पर हंगामा

पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड स्थित निजी नर्सिंग होम रूबन में सोमवार को महिला मरीज के मौत पर परिजनों ने हंगामा मचाया. हंगामा पर उतरे मरीजों का आरोप है कि उपचार में कोताही बरतने की वजह से महिला की मौत हुई है. घटना के संबंध में नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:05 PM

पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड स्थित निजी नर्सिंग होम रूबन में सोमवार को महिला मरीज के मौत पर परिजनों ने हंगामा मचाया. हंगामा पर उतरे मरीजों का आरोप है कि उपचार में कोताही बरतने की वजह से महिला की मौत हुई है. घटना के संबंध में नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ नीरज कुमार ने बताया कि पानदरीवा गली मुहल्ला निवासी विनोद गुप्ता की 45 वर्षीय पत्नी रितू गुप्ता को परिवार के लोग शाम चार बजे के आसपास में सीने में दर्द की शिकायत पर उपचार कराने लेकर आये थे. इस दरम्यान महिला का ब्लड प्रेशर व सुगर बढ़ा था. जिसका उपचार किया गया. इसी दरम्यान लगभग साढ़े पांच बजे महिला की मौत हो गयी. इलाज कर रहे चिकित्सक का कहना था कि हार्ट अटैक हुआ है. महिला को भरती कराने की बात कही गयी, लेकिन परिवार व खुद महिला अस्पताल में भरती नहीं होना चाहती. इसी बीच प्राथमिक उपचार के बाद ही महिला की मौत हो गयी. जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. बताया जाता है कि हंगामा के दरम्यान ही एक चिकित्सक के साथ आक्रोशित लोगों ने हाथापाई की. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर खाजेकलां थाना की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. सेतु से युवक कूदा, नाविकों ने बचायापटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु की पाया संख्या 42 से 44 के बीच में एक युवक कूद गया, जिसे तट पर मौजूद नाविकों ने बचा लिया. हालांकि नाविकों के अनुसार युवक बालू पर गिरा था, जिस वजह से बच गया. थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि युवक मधुबनी निवासी 25 वर्षीय संजीव है, जो जान देने की चेष्टा की.

Next Article

Exit mobile version