बस की छत पर मृत मिले एफसीआइ कर्मचारी
पकरीबरावां. झारखंड के झरिया से लौट रहे एफसीआइ के एक कर्मचारी का शव नवादा जिले के पकरीबरावां में यात्री बस की छत पर पाया गया. शव की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उकौड़ा पंचायत स्थित पीपरा पोखरा गांव निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र चौहान के रूप में की गयी. बताया जाता है कि श्री चौहान झरिया […]
पकरीबरावां. झारखंड के झरिया से लौट रहे एफसीआइ के एक कर्मचारी का शव नवादा जिले के पकरीबरावां में यात्री बस की छत पर पाया गया. शव की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उकौड़ा पंचायत स्थित पीपरा पोखरा गांव निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र चौहान के रूप में की गयी. बताया जाता है कि श्री चौहान झरिया में एफसीआइ मालगोदाम में कार्यरत थे. रविवार को घर आने के लिए अरमान बस में सवार हुए. बस सिकंदरा तक जाती है. रात को कोडरमा में लाइन होटल पर उन्होंने खाना खाया. लेकिन, उल्टी होने के कारण बस की छत पर सवार हो गये. उनके पास एक लाख 80 हजार रुपये भी थे.