चोरी की बाइक के साथ पूर्व नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार
हवेली खड़गपुर (मंुगेर). हार्डकोर नक्सली सह पूर्व एरिया कमांडर रंजीत राय को हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही बाइक चोरी में संलिप्त उसके सहयोगी मृदुल कुमार को भी चोरी की मोटरसाइकिल सहित हिरासत में ले लिया गया. खड़गपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को सूचना […]
हवेली खड़गपुर (मंुगेर). हार्डकोर नक्सली सह पूर्व एरिया कमांडर रंजीत राय को हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही बाइक चोरी में संलिप्त उसके सहयोगी मृदुल कुमार को भी चोरी की मोटरसाइकिल सहित हिरासत में ले लिया गया. खड़गपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को सूचना मिली थी कि पिछले दिनों पहली अप्रैल को तारापुर थाना क्षेत्र के धनकुड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति के घर से ताला तोड़ कर चुरायी गयी हीरो होंडा मोटरसाइकिल फसियाबाद के एक मकान में छिपा कर रखी गयी है. उन्होंने त्वरित कार्रवाई कर मोटर साइकिल सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया.