बारिश से हर रोज 12 लाख का घाटा

पटना सिटी: जलजमाव की मार ङोल रही किराना मंडी मारुफगंज में खरीदार के नहीं आने से प्रतिदिन 12 लाख रुपये का झटका कारोबारियों को लग रहा है. मंडी में आम तौर प्रतिदिन 30 लाख रुपये से अधिक का कारोबार होता है. स्थिति यह है कि सड़कों पर नाले का पानी बहने व जगह-जगह पर लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 7:19 AM

पटना सिटी: जलजमाव की मार ङोल रही किराना मंडी मारुफगंज में खरीदार के नहीं आने से प्रतिदिन 12 लाख रुपये का झटका कारोबारियों को लग रहा है. मंडी में आम तौर प्रतिदिन 30 लाख रुपये से अधिक का कारोबार होता है. स्थिति यह है कि सड़कों पर नाले का पानी बहने व जगह-जगह पर लगे कूड़े के ढेर से बाहरी खरीदार मंडी में नहीं आ रहे हैं.

बारिश ने बिगाड़ी स्थिति: व्यापारियों ने बताया कि किराना मंडी मारुफगंज वार्ड संख्या 69 के अधीन आती है. मंडी में में देवी स्थान रोड, पत्तल बाजार व खुदरा पट्टी में यूं तो वर्ष भर पानी जमा रहता है, लेकिन रविवार से हो रही बारिश के बाद स्थिति नारकीय हो गयी है.

यहां है ज्यादा परेशानी: मंडी में हल्ली पट्टी, दलहट्टा व यादव चौक समेत अन्य ऐसे स्थान हैं, जहां पर जलजमाव है. साथ ही मंडी आने के रास्ते मारुफगंज मोड़, खुदरा पट्टी, पत्तल बाजार व हल्दी पट्टी समेत अन्य जगहों कूड़े का ढेर है.

बोले व्यापारी: किराना व्यवसायी संघ के प्रवक्ता विनय अग्रहरि पप्पू का कहना है कि बरसात के चार माह में हर वर्ष कारोबार बाधित होता है. संघ के सदस्य मनोज केसरी ने बताया कि बुनियादी सुविधा भी व्यापारियों को नहीं मिलती है.

Next Article

Exit mobile version