फेसबुक पर भी डॉ प्रियंका ने जतायी थी मां बनने की खुशी

पटना :32 वर्षीय डॉ प्रियंका द्विवेदी एक खुशमिजाज, मिलनसार, दोस्तों की चहेती और भाई की प्यारी बहना थी. प्यार से लोग उसे गुड़िया भी कहते थे. वह फेसबुक पर भी अपनी भावनाओं को शेयर करती थी. प्रेरणादायी वाक्य पोस्ट करती थी. ऐसी पोस्ट्स को तुरंत लाइक भी करती थी. उसने फेसबुक पर प्रियंका पांडे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 7:29 AM

पटना :32 वर्षीय डॉ प्रियंका द्विवेदी एक खुशमिजाज, मिलनसार, दोस्तों की चहेती और भाई की प्यारी बहना थी. प्यार से लोग उसे गुड़िया भी कहते थे. वह फेसबुक पर भी अपनी भावनाओं को शेयर करती थी.

प्रेरणादायी वाक्य पोस्ट करती थी. ऐसी पोस्ट्स को तुरंत लाइक भी करती थी. उसने फेसबुक पर प्रियंका पांडे के नाम से प्रोफाइल बनाया था, जिसमें वह अपने हर जज्बात का इजहार एक आम लड़की की तरह दिल खोल कर करती. अपनी बेटी सूही के जन्म के 12 दिनों के बाद उसने 24 मार्च को फेसबुक पर लिखा था ‘12 मार्च, द हैपियेस्ट डे ऑफ माय लाइफ.. बिकेम मदर. फिलिंग कंप्लीट एज अ वुमन.’उसके पति डॉ रोहित ने अपने सुसाइड नोट में पांच माह की बेटी सूही की हत्या का आरोप अपनी पत्नी प्रियंका पर लगाया है. यह बात किसी के गले नहीं उतर रही. मां बनने पर जिसे इतनी खुशी हुई, वह अपनी बेटी का कत्ल कैसे करेगी. इतना ही नहीं प्रियंका ने इस खास अहसास को फोटो के जरिये बताया था.

मासूम सूही के साथ बेहद प्यारा फोटो उन्होंने खिंचवाया और उसे अपना कवर पिक भी बनाया, जो पांच महीने बाद अभी तक वैसा ही है. सभी ने इस पोस्ट पर उसे बहुत बधाई दी थी, जिस पर उसने सभी को कई बार थैंक्स कहा. उसकी पोस्ट को देख दोस्तों ने लिखा, ‘देख कर लग रहा है तुम अपनी जिंदगी इन्जॉय कर रही हो.’ और वह स्माइली बना कर जवाब देती ‘हां’.

Next Article

Exit mobile version