Loading election data...

बिहार में तीसरे दिन भी डोली धरती, दहशत में आये लोग

पटना: सोमवार को आये भूकंप के झटके की अवधि मात्र दस सेकंड ही रही. इसने लोगों के चेहरे पर दहशत की लकीर खींच दी और बाहर में एकत्रित हुए लोग आपस में बात करने लगे कि कोई बड़ी तबाही आने वाली है. इससे एक के बाद एक तीसरे दिन भी भूकंप का झटका महसूस हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 6:14 AM
पटना: सोमवार को आये भूकंप के झटके की अवधि मात्र दस सेकंड ही रही. इसने लोगों के चेहरे पर दहशत की लकीर खींच दी और बाहर में एकत्रित हुए लोग आपस में बात करने लगे कि कोई बड़ी तबाही आने वाली है. इससे एक के बाद एक तीसरे दिन भी भूकंप का झटका महसूस हो रहा है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अब भूकंप का खतरा खत्म हो गया है. हालांकि, एक सप्ताह तक भूकंप के ऑफ्टर शॉक आता रहेगा, लेकिन इसकी तीव्रता काफी कम रहेगी, जो महसूस करने वाली नहीं होगी. सोमवार की शाम आये भूकंप का केंद्र बिंदु बंगाल से सटे नेपाल बोर्ड के समीप है.

इस भूकंप की गहराई भी दस किलोमीटर थी और तीव्रता रिक्टल स्केल पर 5.1 रिकार्ड की गयी है. सोमवार की शाम आये भूकंप की अवधि दस सेकेंड रही, जिससे राजधानी में ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिला. भूकंप के बाद निगम प्रशासन दुबारा हरकत में आया. निगम क्षेत्र के सभी पार्को को खोले रखने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त जय सिंह ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को फोन पर निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के पार्को को खोल दें, ताकि भूकंप से डरे लोग पार्को में शरण ले सके. इसके साथ ही नगर आयुक्त खुद शाम में लाइटिंग व पीने के पानी की व्यवस्था का जायजा लेने एसके पुरी चिल्ड्रेन पार्क, गांधी मैदान, लोहिया नगर पार्क गये. पार्को में समुचित लाइटिंग की व्यवस्था की गयी थी. सोमवार को सभी पार्को में फॉगिंग भी करायी गयी, ताकि रात में रूकने वाले लोगों को मच्छरों का प्रकोप न ङोलना पड़े.

भूकंप से अपार्टमेंट में आयी दरार: भूकंप के लगातार आ रहे झटके से राजधानी के कई अपार्टमेंट और मकान में दरार आ गयी. इसमें पटेल नगर के जीरो नंबर रोड में स्थित केडी टावर में जगह-जगह कई दरारें आ गयी हैं. इससे इस टावर में रहनेवाले लोग दहशत में आ गया है. तीन फ्लोर के बने इस अपार्टमेंट में प्रथम तल्ला व तृतीय तल्ला पर सबसे ज्यादा दरार है. इतना ही नहीं, पिलर के पास तीन से चार फुट दीवार छोड़ दी है. यह दीवार कभी भी गिर सकती है. इससे फ्लैट में रहनेवाले लोग सांसत में आ गये हैं. गौरतलब है कि इस फ्लैट में रहनेवाले गोपाल दत्ता के परिवार में एक मई को शादी है. अब श्री दता की चिंता और बढ़ गयी है. इस बिल्डिंग से शादी का कार्यक्रम करना मुश्किल हो गया है.
विधायक ने नुकसान का लिया जायजा : विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के कई मुहल्लों में भूकंप से हुई क्षति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि ज्यादा क्षति नहीं हुई है. शाहगंज में जावेद एवं अनवरी खातून का एक मकान दक्षिण की ओर झुक गया है और थोड़ा धंस गया है. इसमें उत्तर की ओर जहां दरार आ गयी है,जो खतरनाक है, वहीं गंगा विहार कॉलोनी टेकारी रोड के मधु कुमारी के मकान में दरार आ गया है. मुन्नाचक पार्वती पथ में एक मकान बगल के मकान से सट गया है. उन्होंने राजेंद्र नगर पुल में दरार आने की जानकारी के बाद वहां स्थल निरीक्षण में देखा और पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर से बात कर जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह हल्की दरार है. रविवार की देर रात पार्को में लोगों से मिले एवं पूछने पर पता चला कि लोग भूकंप से ज्यादा अफवाह के कारण डर से घर छोड़ पार्क में रह रहे हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें, सतर्क रहें.
धरती को सामान्य होने में लगता है समय
मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरी बताया कि अब भूकंप आने की संभावना काफी कम है, लेकिन भूकंप के धरती के नीचे का प्लेट को सामान्य होने में काम से कम एक सप्ताह का समय लगता है. शनिवार को आये भूकंप का केंद्र बिंदु बिहार से काफी नजदीक है, जिससे बार-बार ऑफ्टर शॉक आ रहा है और महसूस हो रहा है. अब जितने भी ऑफ्टर शॉक आयेंगे, उसकी तीव्रता काफी कम रहेगी.

Next Article

Exit mobile version