साहब, पति दूसरी शादी करने जा रहा है, रोक दें
पटना: नौबतपुर में ब्याही गयी रिंकी देवी ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह दूसरी शादी करने जा रहा है. जला कर मार देने की कोशिश के बाद अपने मायके में मां के साथ रह रही रिंकी ने एसएसपी को आवेदन देकर शादी रोकवाने की मांग की है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने नौबतपुर […]
पटना: नौबतपुर में ब्याही गयी रिंकी देवी ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह दूसरी शादी करने जा रहा है. जला कर मार देने की कोशिश के बाद अपने मायके में मां के साथ रह रही रिंकी ने एसएसपी को आवेदन देकर शादी रोकवाने की मांग की है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने नौबतपुर थाने को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.
अनिसाबाद के रघुनाथपुर की रहनेवाली रिंकी देवी की मई, 2011 में नौबतपुर के प्रेमनगर नाहर पथ के रहनेवाले शिव कुमार से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसे परेशान करते थे.
दो साल तक ससुराल में प्रताड़ना ङोलने के दौरान हद तब हो गयी, जब उसके पति ने उसे जला कर मार देने की कोशिश की. वह किसी तरह से भाग कर अपने मायके आयी और तब से वहीं रहती है. इस बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया. पत्नी से पूरी तरह से दूर हो चुका उसका पति अब दूसरी शादी करने की तैयारी में है. रिंकी ने एसएसपी को दिये आवेदन में लिखा है कि उनका पति 27 अप्रैल को अरवल में शादी करने की तैयारी में है, जिसे रोका जाये.