पटना जंकशन पर 10 मिनट तक रोकी गयीं ट्रेनें

पटना: सोमवार को भूकंप के झटके के बाद दानापुर मंडल पूरी तरह अलर्ट रहा. दानापुर कंट्रोल रूम ने पटना जंकशन से गुजरने वाले ट्रेनों को जहां -तहां खड़ा कर दिया. इससे धनबाद- इंटर सिटी, कमला गंगा और पटना बक्सर सवारी गाड़ी पटना जंकशन पर रोक दी गयी. हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम थी. पांच-10 मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 6:18 AM
पटना: सोमवार को भूकंप के झटके के बाद दानापुर मंडल पूरी तरह अलर्ट रहा. दानापुर कंट्रोल रूम ने पटना जंकशन से गुजरने वाले ट्रेनों को जहां -तहां खड़ा कर दिया. इससे धनबाद- इंटर सिटी, कमला गंगा और पटना बक्सर सवारी गाड़ी पटना जंकशन पर रोक दी गयी. हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम थी. पांच-10 मिनट बाद दोबारा ट्रेन चलायी गयी.

पटना जंकशन से जयनगर को जाने वाली कमला गंगा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर खड़ी थी. इसी दौरान अचानक भूकंप का झटका लगा, तो दानापुर कंट्रोल रूम ने सभी स्टेशन के मास्टर को गुजरने वाली ट्रेन रोकने के निर्देश दिया, तो वहीं दानापुर से धनबाद जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर रोक दी गयी. इसी तरह पटना बक्सर सवारी गाड़ी को भी प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर रोका गया था.

ये तीनों ट्रेनें दस मिनट तक खड़ी रहीं. इससे यात्रियों में भी दहशत फैल गयी. दहशत में यात्री ट्रेन से नहीं उतरे. भूकंप का झटका काफी हल्का था, इस लिए तीनों ट्रेन कुछ ही देर में रवाना कर दी गयी. इसके अलावा बाकी स्टेशनों पर भी ट्रेनों को रोका गया.

Next Article

Exit mobile version