मंत्री ने कहा कि आपदा की घड़ी में पूरी सरकार मर्माहत है और राज मिस्त्री मो चांद के परिवार के दु:ख में शामिल है. उन्होंने मृतक की पत्नी के एकाउंट नहीं होने की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद प्रभारी सीओ को निर्देश दिया कि वे एकाउंट खोलवाने की व्यवस्था करें. इसके अलावा शबाना को विधवा पेंशन व बीपीएल कार्ड की सुविधा दी जायेगी. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इंजीनियरों की टीम को प्रभावित मकानों का जायजा लेने एवं जाली लगाने का काम किया जा रहा है. मौके पर जदयू महासचिव आलम, असगर अली, सईद आलम, मंसूर अली, गुड्डू रजक, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे.
Advertisement
मृतक के परिवार को मंत्री ने सौंपा चार लाख का चेक
फुलवारीशरीफ: मुआवजा राशि देने के लिए मो चांद की पत्नी शबाना खातून के घर खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक सोमवार की शाम पहुंचे. उन्होंने शबाना को सांत्वना देते हुए राज्य सरकार की ओर से आपदा के तहत मिलनेवाले चार लाख के मुआवजा का चेक सौंपा. मंत्री ने कहा कि आपदा की घड़ी […]
फुलवारीशरीफ: मुआवजा राशि देने के लिए मो चांद की पत्नी शबाना खातून के घर खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक सोमवार की शाम पहुंचे. उन्होंने शबाना को सांत्वना देते हुए राज्य सरकार की ओर से आपदा के तहत मिलनेवाले चार लाख के मुआवजा का चेक सौंपा.
पल भर में बिलट गया पूरा परिवार
फुलवारीशरीफ की मंसूर गली के कचहरी मुहल्लों के अब्दुल मजिद का परिवार पल भर में ही बिलट गया. रविवार की रात चांद ने अपनी पत्नी शबाना से वादा किया था कि उन्हें बच्चों के साथ सोमवार को घुमाने ले जायेगा. उसे एक बेटा अरमान तथा तीन बेटियां रोशनी, चांदनी व सोनी हैं. सोमवार की सुबह पत्नी किचन का काम जल्दी-जल्दी निबटाने लगी, ताकि घूमने के लिए समय पर निकला जा सके. इसी बीच हादसे की खबर आ गयी. मजदूरी का काम करनेवाले मो चांद की मौत से पूरे घर पर पहाड़ टूट गया. चांद की पत्नी अपने शौहर का शव देख बार-बार बेहोश हो जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement