स्कूली बच्चों को बतायेंगे माइ स्टांप योजना का महत्व

डाक विभाग की ओर से चलायी जा रही ‘माइ स्टांप योजना’ के प्रति बच्चों को जागरुक बनाने के उद्देश्य से स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. नयी योजना के अंतर्गत ग्राहक निश्चित राशि का भुगतान कर डाक टिकट पर खुद की और परिवार की फोटो छपवा सकते हैं. पांच लोगों की टीम जायेगी स्कूलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 11:19 AM

डाक विभाग की ओर से चलायी जा रही ‘माइ स्टांप योजना’ के प्रति बच्चों को जागरुक बनाने के उद्देश्य से स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. नयी योजना के अंतर्गत ग्राहक निश्चित राशि का भुगतान कर डाक टिकट पर खुद की और परिवार की फोटो छपवा सकते हैं.

पांच लोगों की टीम जायेगी स्कूलों में

जन संपर्क निरीक्षक संजय कुमार झा के नेतृत्व में पांच लोगों की टीम स्कूलों में जायेगी और बच्चों को योजना के बारे में बतायेगी. उन्हें इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया समझायी जायेगी. प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया जायेगा कि इसका लाभ कैसे उठाएं? सात स्कूलों डीपीएस, महासंबोधि स्कूल, रेडिएंट खगौल, ईशान गल्र्स स्कूल, ज्ञान निकेतन, बीडी पब्लिक स्कूल, डीएवी वाल्वी में आठ सितंबर से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

ऐसे उठाएं योजना का लाभ

* डाक टिकट संग्रह केंद्र (जीपीओ ) में जाएं और आवेदन फॉर्म भरें.

* पांच सौ रुपया देने होंगे.

* फॉर्म पर चिपकाने के लिए एक फोटो देना होगा या वहां खिंचवा सकते हैं.

* आइ डी प्रूफ और इ-मेल की जरूरत पड़ेगी

* आवेदन के 24 घंटे के भीतर टिकट मिल जायेगा.

* आपका फोटो अकेले या परिवार के साथ का भी हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version