बिहार में आफत व सुशील मोदी कर रहे चुनाव की तैयारी : संजय

संवाददाता, पटनाजदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर टिप्पणी की है कि जब रोम जल रहा था, तो नीरो बंशी बजा रहा था. उन्होंने कहा कि एक ओर पूरा सूबा प्राकृतिक आपदा से सिसकियां ले रहा था, तो दूसरी ओर सुशील मोदी अपने सरकारी आवास पर आनेवाले बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:05 PM

संवाददाता, पटनाजदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर टिप्पणी की है कि जब रोम जल रहा था, तो नीरो बंशी बजा रहा था. उन्होंने कहा कि एक ओर पूरा सूबा प्राकृतिक आपदा से सिसकियां ले रहा था, तो दूसरी ओर सुशील मोदी अपने सरकारी आवास पर आनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर सभी पदाधिकारियों, सांसद, विधायकों व विधान पार्षदों को लेकर कार्यशाला कर रहे थे. हद तो तब हो गयी कि उसी दिन इंडियन ऑयल के कार्यक्रम में सुशील मोदी और उनकी टीम पार्टी मना रही थी. उन्होंने कहा कि जब किसी गांव में मौत हो जाती है, तो पूरे गांव में त्योहार नहीं मनाया जाता. उन्होंने मोदी पर जनता दरबार लगाने पर भी चुटकी ली.

Next Article

Exit mobile version