पीयू- पीजी में 413 से विद्यार्थियों ने लिया नामांकन, आज अंतिम तिथि

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के रेगुलर कोर्स में एडमिशन के लिए 24 जुलाई को विषवार मेरिट लिस्ट जारी की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 7:41 PM

29 जुलाई तक जारी रहेगी एडमिशन प्रक्रिया

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के रेगुलर कोर्स में एडमिशन के लिए 24 जुलाई को विषवार मेरिट लिस्ट जारी की गयी थी. फर्स्ट लिस्ट में विभिन्न विषयों में कुल 1106 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. 26 जुलाई से शुरू हुई एडमिशन प्रक्रिया में अबतक 413 विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्स में एडमिशन लिया है. विश्वविद्यालय में पीजी के विभिन्न कोर्सों में कुल 1803 स्वीकृत सीटें हैं. जिन आवेदकों का नाम मेरिट लिस्ट में है वे 29 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं. काउंसेलिंग व एडमिशन प्रक्रिया सुबह 10.30 से शाम 4.30 तक जारी रहेगा. विश्विद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि में ही अपना नामांकन करवाएं. जो विद्यार्थी काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होंगे वो नामांकन से वंचित हो जायेंगे एवं अगले राउंड के लिये उनकी दावेदारी स्वतः समाप्त समझी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version