पटना सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया
पटना. आचार्यश्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के अनेक छात्र-छात्राओं ने 2015 के जेइइ मेन में क्वालिफाइ कर अपनी प्रतिभा और क्षमता का परिचय दिया और विद्यालय का गौरव बढ़ाया. बच्चों की इस उपलब्धि पर सुदर्शनजी महाराज ने हर्ष प्रकट किया तथा उन्हें आशीर्वाद देते उनके मंगलमय भविष्य की कामना की. जेइइ मेन परीक्षा में स्कूल […]
पटना. आचार्यश्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के अनेक छात्र-छात्राओं ने 2015 के जेइइ मेन में क्वालिफाइ कर अपनी प्रतिभा और क्षमता का परिचय दिया और विद्यालय का गौरव बढ़ाया. बच्चों की इस उपलब्धि पर सुदर्शनजी महाराज ने हर्ष प्रकट किया तथा उन्हें आशीर्वाद देते उनके मंगलमय भविष्य की कामना की. जेइइ मेन परीक्षा में स्कूल के सफल छात्र-छात्राओं के नाम हैं: सौम्या सिंह, अंकुर शांडिल्य, गौरव कुमार, आलोक रंजन, अनिकेत, रितम किशोर, श्वेतांक सौरभ, अर्णव आनंद, विवेक कुमार, सौरव, राजशेखर, प्रतीक कुमार, प्रेमकांत पंकज, मणिशंकर, कृष्णा कुमार और वरुण कुमार.