राज्य सरकार की राहत-ऊंट के मुंह में जीरा जैसी: नंद किशोर

संवाददाता, पटनाबिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि आंधी-तूफान-बारिश और भूकंप के झटकों से बिहार को जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. सरकार की लचर प्लानिंग और कमजोर इच्छाशक्ति ने मुसीबतें और बढ़ा दी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के तमाम आपदा प्रभावित इलाकों में हाहाकार मचा ह. राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 10:05 PM

संवाददाता, पटनाबिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि आंधी-तूफान-बारिश और भूकंप के झटकों से बिहार को जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. सरकार की लचर प्लानिंग और कमजोर इच्छाशक्ति ने मुसीबतें और बढ़ा दी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के तमाम आपदा प्रभावित इलाकों में हाहाकार मचा ह. राज्य सरकार सिर्फ बयानबाजी के जरिये राहत, मदद और मुआवजा पहुंचाने का दावा कर रही है. अब तक राज्य सरकार ने राहत के नाम पर जो काम किया है, वो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. तूफान और भूकंप पीडि़त सुपौल और मधेपुरा में कई जगहों पर स्थानीय लोगों से मुलाकात करके पटना लौटते वक्त यादव ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तबाही की सही तस्वीर सामने लाने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि युद्घस्तर पर राहत कार्य हो रहे हैं, मंत्री खुद मुआवजे के चेक बांट रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात यह है कि पीडि़त मदद और मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं.यादव ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. इस वक्त हम सभी की प्राथमिकता प्रभावितों की मदद होनी चाहिए, उन्हें जल्द से जल्द नुकसान का मुआवजा देना चाहिए, राहत और पुनर्वास होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version