घायलों के लिए खून जमा कर रहा पीएमसीएच प्रशासन
– खून देने में परेशानी हो,तो उपाधीक्षक से मिले संवाददाता,पटनानेपाल में भूकंप से घायल लोगों को खून की जरूरत है. पीएमसीएच प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह ब्लड बैंक में आ कर खून दें. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने कहा कि खून देने वाले लोग कभी भी ब्लड बैंक में जा […]
– खून देने में परेशानी हो,तो उपाधीक्षक से मिले संवाददाता,पटनानेपाल में भूकंप से घायल लोगों को खून की जरूरत है. पीएमसीएच प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह ब्लड बैंक में आ कर खून दें. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने कहा कि खून देने वाले लोग कभी भी ब्लड बैंक में जा कर स्वैच्छिक रक्त दान कर सकते हैं. अगर खून देने में किसी तरह की परेशानी हो,तो उपाधीक्षक चैंबर में आ कर परेशानी बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में भरती मरीज के परिजनों से भी आग्रह किया गया है कि वह नेपाल के लोगों को स्वस्थ करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान करें. इसको लेकर पीएमसीएच के सभी वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया गया है.