संवाददाता,पटना : मंगलवार को करीब एक बजे आंधी और बारिश शुरू हो गयी. राजधानी में जैसे ही तेज हवा शुरू हुई, वैसे ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. हालांकि, आधा घंटा के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी, तो राजधानी के 90 प्रतिशत हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसमें 33 केवीए के पेसू-चार व पांच के साथ साथ 11 केवीए के अधिकतर फीडर ब्रेक डाउन पर चला गया और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. शाम के चार बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य किया जा सका. कंकड़बाग में चार घंटे गुल रही बिजली . 33 केवीए के पेसू-चार व पांच पावर सब स्टेशन ब्रेक डाउन पर चला गया. इससे कंकड़बाग के पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड, पीसी कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, हनुमान नगर, अशोक नगर, राम लखन पथ, विनय नगर आदि इलाकों में शाम के चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. ब्रेक डाउन की सूचना मिलने के बाद पेसू कर्मी मरम्मत कार्य में जुट गये, जिससे चार बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. दो बजे के बाद आपूर्ति सामान्य . 12.30 बजे आयी आंधी के कारण 11 केवीए के अधिकतर फीडर ब्रेक डाउन पर चले गये. अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसमें बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, पाटलिपुत्र, राजेंद्र नगर, कदमकुआं, नाला रोड, अशोक राजपथ, गांधी मैदान व आसपास, एग्जिबिशन रोड, डाकबंगला, बुद्ध मार्ग, स्टेशन रोड, पूर्वी-पश्चिमी आरके नगर, चांदपुर बेला, मीठापुर और गर्दनीबाग इलाकों में दो से तीन घंटा तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इन इलाकों में दिन के ढाई बजे से चार बजे के बीच बिजली आपूर्ति सामान्य रही.
आंधी-पानी से शहर की बिजली आपूर्ति रही ठप
संवाददाता,पटना : मंगलवार को करीब एक बजे आंधी और बारिश शुरू हो गयी. राजधानी में जैसे ही तेज हवा शुरू हुई, वैसे ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. हालांकि, आधा घंटा के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी, तो राजधानी के 90 प्रतिशत हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसमें 33 केवीए के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement