सत्पाल बने सचिव, तो सुनील बने अध्यक्ष-विज्ञापन , फोटो भी है
संवाददाता,पटना ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी संगठन की पटना इकाई का त्रिवार्षिक चुनाव हुआ. इसमें सत्पाल कुमार एवं सुनील कुमार की अगुवाई वाली दल की विजय हुई. नयी कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा. जीत के बाद नवनिर्वाचित सचिव सत्पाल कुमार ने आने वाले समय में बैंक अधिकारी संगठन की बढ़ती हुई प्रासंगिकता […]
संवाददाता,पटना ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी संगठन की पटना इकाई का त्रिवार्षिक चुनाव हुआ. इसमें सत्पाल कुमार एवं सुनील कुमार की अगुवाई वाली दल की विजय हुई. नयी कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा. जीत के बाद नवनिर्वाचित सचिव सत्पाल कुमार ने आने वाले समय में बैंक अधिकारी संगठन की बढ़ती हुई प्रासंगिकता के बारे में बताया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि सबको साथ लेकर चला जायेगा. जो भी परेशानी होगी,उसे हल किया जायेगा.