भूकंप में क्रेक हुआ छज्जा आंधी में टूट कर गिरा, महिला चोटिल
पटना. कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड के चुटकुला गली में स्थित भुवनेश्वर प्रसाद के मकान के दूसरे तल्ले का छज्जा क्रेक हुआ था, जो मंगलवार को आयी तेज आंधी-पानी के कारण टूट कर नीचे गिर पड़ा. अचानक गिरने से काफी आवाज हुई और वहीं बगल में काम कर रही विमला देवी छज्जा के टुकड़े से […]
पटना. कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड के चुटकुला गली में स्थित भुवनेश्वर प्रसाद के मकान के दूसरे तल्ले का छज्जा क्रेक हुआ था, जो मंगलवार को आयी तेज आंधी-पानी के कारण टूट कर नीचे गिर पड़ा. अचानक गिरने से काफी आवाज हुई और वहीं बगल में काम कर रही विमला देवी छज्जा के टुकड़े से चोटिल हो गयी. विमला देवी उस मकान में अपने पति गम बहादुर व बच्चों के साथ काफी वर्षों से रहती है. वे नेपाल की रहनेवाली है और पटना में उनके पति होटल में काम कर जीवन यापन करते है. छज्जा गिरने के कारण उस मकान में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी कायम हो गया था.