तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी
पटना सिटी. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पुरानी अजीमाबाद कॉलोनी स्थित आलम मंजिल लॉज में रह कर इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने मंगलवार की देर रात रस्सी के फंदे झूल कर जान दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में […]
पटना सिटी. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पुरानी अजीमाबाद कॉलोनी स्थित आलम मंजिल लॉज में रह कर इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने मंगलवार की देर रात रस्सी के फंदे झूल कर जान दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष शालिग्राम कुमार ने बताया कि नवादा निवासी मुस्ताक अहमद का 18 वर्षीय पुत्र इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. सोमवार को आये परीक्षा परिणाम के बाद वह विचिलित था. मंगलवार की शाम उसने खुदकुशी कर ली. डीएसपी ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गयी है.