हथियार व कारतूस के साथ आठ गिरफ्तार
मनेर: थाना क्षेत्र के गोपालपुर के निकट से मंगलवार की देर रात को मनेर व बिहटा पुलिस की टीम ने जांच के दौरान में दो वाहनों पर से आठ लोगों को आधा दर्जन हथियार व 50 कारतूस के साथ पकड़ा है. पुलिस ने इस दौरान एक उजली सफारी व एक बोलेरो भी जब्त की है. […]
मनेर: थाना क्षेत्र के गोपालपुर के निकट से मंगलवार की देर रात को मनेर व बिहटा पुलिस की टीम ने जांच के दौरान में दो वाहनों पर से आठ लोगों को आधा दर्जन हथियार व 50 कारतूस के साथ पकड़ा है. पुलिस ने इस दौरान एक उजली सफारी व एक बोलेरो भी जब्त की है.
जानकारी के अनुसार गोपालपुर, नरहन्ना से बलुआ जानेवाली सड़क पर से मनेर थाना के एसआइ अखिलेश कुमार ने जांच के दौरान कई वाहनों की तलाशी ली. इस दौरान एक राजनीतिक दल का बोर्ड लगी उजली सफारी व बरात जा रही बोलेरो की तलाशी ली गयी.
जांच के दौरान पुलिस ने चार दो नाली बंदूक, एक राइफल, एक पिस्तौल व 50 कारतूस बरामद किये गये. पुलिस ने वाहनों पर सवार संदीप कुमार, शैलैश कुमार, जितेंद्र, ओम प्रकाश, संजीत, अनिल गुप्ता व अमरजीत कुमार सहित आठ लोगों को पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.