संकट में नेपाल: बिहार से भेजे गये कंबल, टेंट, पानी हर तरह से सहायता की हो रही कोशिश
पटना: बिहार सरकार ने नेपाल भूकंप आपदा के लिए रिलीफ पैकेट के साथ ही और भी कई सारी मदद देने का फैसला किया है. सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जिला प्रशासन को कंबल, टेंट, बोतलबंद पानी, मैगी, बिस्कुट के साथ पॉलिथिन शीट को नेपाल भेजने की तैयारी करने का निर्देश जारी किया […]
इसके साथ ही आज शाम तक और सामग्री नेपाल भेजने की व्यवस्था की जायेगी. एडीएम आपदा शिवशंकर मिश्र ने बताया कि कंबल और टेंट के साथ ही मैगी का पैकेट, ब्रिटैनिया बिस्कुट, मिनरल वाटर के काटरून, 25 किलो का चूड़ा का बोरा और पॉलिथिन शीट को भेजे जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. मंगलवार शाम को कुछ सामग्री भेजी गयी है बाकी आज बुधवार को इन सभी सामग्रियों को प्रशासन की निगरानी में तैयार किया जायेगा और उसके बाद निर्देशों के अनुरूप नेपाल भेजे जाने की व्यवस्था की जायेगी.
इधर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए बिहार सरकार की तरफ से भेजा जाने वाला रिलिफ पैकेट लगातार तैयार किया जा रहा है. अब तक बीस हजार पैकेट बन कर तैयार हो चुका है. जिसे मंगलवार से एसकेएम में ट्रक पर लाद कर बिहटा आर्मी एयरपोर्ट भेजा गया. इसके बाद उसे हवाई मार्ग से नेपाल भेजा गया. सात ट्रकों में भर कर रिलीफ पैकेट रक्सौल भेजा गया है. पहले दिन दस हजार रिलीफ पैकेट तैयार करने का निर्देश किया गया था. पैकेट में चूड़ा, नमक, चीनी, बिस्कुट, दूध पाउडर और टॉर्च दिया गया है. फिलहाल कुल 30 हजार पैकेट तैयार करने का टारगेट दिया गया है. रिलीफ पैकेट बनाने का काम आज भी चलता रहेगा. इसके बाद जरूरत के मुताबिक इसकी आगे तैयारी की जायेगी.