कदमकुआं थाना : अपराधियों से बरामद महंगा मोबाइल गायब!

पटना: कदमकुआं थाना से अपराधियों से बरामद महंगा मोबाइल फोन गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. यह वही मोबाइल फोन है, जिसे छात्र प्रशांत सिन्हा से बाइक सवार अपराधियों ने 16 अप्रैल की शाम पत्रकार नगर थाने के मलाही पकड़ी में छीन लिया था. छात्र व उसके परिजनों का दावा है कि दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:39 AM
पटना: कदमकुआं थाना से अपराधियों से बरामद महंगा मोबाइल फोन गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. यह वही मोबाइल फोन है, जिसे छात्र प्रशांत सिन्हा से बाइक सवार अपराधियों ने 16 अप्रैल की शाम पत्रकार नगर थाने के मलाही पकड़ी में छीन लिया था. छात्र व उसके परिजनों का दावा है कि दो अपराधियों प्रकाश कुमार व राजकुमार की गिरफ्तारी व मोबाइल फोन की बरामदगी होने के बाद उन लोगों ने खुद ही अपने मोबाइल फोन को थाने में देखा था और अपराधियों की पहचान भी की थी.

उस समय मोबाइल फोन को देने का आश्वासन भी दिया गया था. लेकिन, 27 अप्रैल को जब मोबाइल के संबंध में जानकारी लेने गये, तो बताया गया कि उनका मोबाइल फोन बरामद ही नहीं किया गया है. बताया जाता है कि 18 अप्रैल को कदमकुआं पुलिस ने दो अपराधियों प्रकाश कुमार व राजकुमार को पकड़ा था और उन लोगों के पास से 30 मोबाइल फोन बरामद किया था.

16 अप्रैल को छात्र से छीना गया था मोबाइल : राजेंद्र नगर चौराहे पर स्थित गाइडेंस कोचिंग से लौट रहे 11वीं के छात्र प्रशांत रंजन सिन्हा से पत्रकार नगर थाने के मलाही पकड़ी के पास उजले रंग की अपाची पर सवार दो लफंगों ने 16 अप्रैल की शाम मोबाइल फोन छीन लिया था.
लिखित शिकायत मिली है और जांच के लिए एएसपी टाउन को जिम्मेवारी दी गयी है. अगर यह मामला सत्य पाया गया, तो कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जितेंद्र राणा, एसएसपी, पटना

Next Article

Exit mobile version