प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक जून से होगी शुरू

पटना. पूरे राज्य में ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ एक जून से शुरू हो जायेगी. इसके लिए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (एमबीजीबी) और भारतीय जीवन बीमा के बीच एक महत्वपूर्ण करार मंगलवार को किया गया. यह राज्य का पहला बैंक है, जिसके साथ इस योजना के तहत एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. इसके तहत एमबीजीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:40 AM
पटना. पूरे राज्य में ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ एक जून से शुरू हो जायेगी. इसके लिए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (एमबीजीबी) और भारतीय जीवन बीमा के बीच एक महत्वपूर्ण करार मंगलवार को किया गया. यह राज्य का पहला बैंक है, जिसके साथ इस योजना के तहत एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. इसके तहत एमबीजीबी के खाता धारकों को 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम की दर पर दो लाख रुपये के जीवन बीमा की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. यह बीमा कवरेज 55 वर्ष की आयु तक रहेगी.
इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक के किसी वर्ग के लोग बैंक खाता खुलवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं. एमबीजीबी की राज्य में 602 शाखाएं हैं और दो हजार से कम आबादीवाले बैंक रहित 4547 गांवों के लोगों तक भी कियोस्क सेंटर में बीसीए (बैंकिंग क्रॉसपोंडेंस एजेंट) के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराती हैं.
इस करार के तहत दूर-दराज के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद लोगों को भी जीवन बीमा की सुविधा बेहद कम प्रीमियम पर मिल सकेगी. एमबीजीबी के प्रधान कार्यालय में इस योजना को शुरू करने से संबंधित एक एमओयू पर बैंक के महाप्रबंधक एके भाटिया और एलआइसी पटना प्रमंडल के डिविजनल मैनेजर आशुतोष कुमार ने हस्ताक्षर किया. इस दौरान महाप्रबंधक गजेन्द्र कुमार, केके उपाध्याय, आर के अग्रवाल, भजन साधु, संजय कुमार सिंह, चेतन स्वरूप, क्षितिज कुमार, एसके झा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version