14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप पीड़ितों को राहत देने में राज्य सरकार विफल: मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए राज्य सरकार केंद्र को मेमोरेंडम दे. इसकी जांच के बाद केंद्र सरकार को राशि उपलब्ध करायेगी. वे तीन माह बाद शुरू हुए जनता दरबार में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. भूकंप पीड़ितों को राहत देने में सरकार को विफल […]

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए राज्य सरकार केंद्र को मेमोरेंडम दे. इसकी जांच के बाद केंद्र सरकार को राशि उपलब्ध करायेगी. वे तीन माह बाद शुरू हुए जनता दरबार में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. भूकंप पीड़ितों को राहत देने में सरकार को विफल बताते हुए उन्होंने कहा कि भूकंप की क्षति की जानकारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर तीन केंद्रीय मंत्री का बुधवार से दौरा शुरू होगा. पूर्णिया में नेताओं को घुसने नहीं दिया जा रहा है.

अपने पूर्णिया दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक जगह तो बीडीओ को लोगों ने बंधक बना लिया है. वे मोटरसाइकिल से शहर से दूर के क्षेत्रों का दौरा किया है. भूकंप के हदस (घबराहट) से कई लोगों की जान गयी है. प्रशासन के लोग ऐसे मृतकों के परिजन को अनुग्रह अनुदान देने में आनाकानी कर रही है. बड़ी संख्या में भवनों में भवनों में दरारें आयी हैं.

ऐसे भवनों के लिए भी राज्य सरकार अनुग्रह अनुदान दे. नेपाल में फंसे बिहार और अन्य राज्यों के लोगों के लिए केंद्र सरकार ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. पीड़ितों को मुफ्त रेल यात्र के उनके अनुरोध को रेल मंत्री ने स्वीकार कर लिया है. नेपाल से भारत लौटनेवालों के लिए नेपाली मुद्रा के भारतीय मुद्रा में बदलने की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने रक्सौल स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को मुद्रा परिवर्तन के पूरा इंतजाम का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें